गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

बढ़ी बिजली दर को लेकर कांग्रेस ने लालटेन लेकर किया विरोध

मुहम्मदाबाद नगर में काँग्रेस पार्टी के नेताओ द्रारा  शुक्रवार को बाजार  में बढ़ी हुई बिजली के दर के विरोध में लालटेन जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया किया गया।जिसमे भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जयप्रकाश यादव ने कहा कि बिजली के बिल में जो बढ़ोतरी हुई है उससे पूरी जनता परेशान है पूरे देश मे महंगाई से लोग परेसान है देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है रोजगार कि कमी है व्यापारी किसान नौजवान आज पूरी तरह महंगाई औऱ बेरोजगारी से दंश झेल है भाजपा की सरकार जबसे आई है पूरे देश मे आपात काल की माहौल बनता जा रहा है औऱ आम जनमानस पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद राय, गिरजादत्त दुबे,हबीब अंसारी,बंसीधर तिवारी,अनुज कुमार राय, जुलकर नैन,विनोद श्रीवास्तव, सुकुरुल्ला वर्षी आदि लोग मौजूद रहे।