गाज़ीपुर न्यूज़

108 एंबुलेंस फिर बनी जीवनदायिनी, लोकेशन पर पहुँच ‘सौदागर’ की बचाई जान

ग़ाज़ीपुर, 07 सितंबर 2019 – उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए साल 2012 में शुरू की गई एंबुलेंस सेवा अब लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित होती जा रही है। शुक्रवार को मोहमदाबाद ब्लॉक के शेरपुर खुर्द गांव के निवासी सौदागर के साथ देखने को मिला। उन्हें सांस लेने में जब दिक्कत हुई तब इनके परिजनों के एक कॉल पर 108 एंबुलेंस बताए गए लोकेशन पर पहुँचकर सौदागर की जान बचा ली।

108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया गत दिवस सौदागर (75 वर्ष) को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उस दिन उनकी यह समस्या और बढ़ गई। तब उनक परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया और उनके एक फोन कॉल पर मात्र कुछ ही मिनट में 108 एंबुलेंस उनके बताए गए लोकेशन पर पहुंच गयी। इसके पश्चात मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद लाया गया। जहां पर उनका प्राइमरी ट्रीटमेंट करने के बाद जिला अस्पताल गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज तत्काल प्रभाव से शुरू किया गया जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार आया। मोहम्मदाबाद से गाजीपुर लाते समय एंबुलेंस में तैनात टैकनीशियन अतुल कुमार व पायलट प्रभात भूषण ने सराहनीय कार्य किया।

सौदागर के बेटे शिवकरन ने बताया उनके द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया था और उनके द्वारा बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस पहुंची जिससे समय रहते उनके पिता को जिला अस्पताल में एडमिट कराया जा सका।

जिला प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा जनपद के लिए हमेशा जीवनदायनी रही है। अगस्त 2019 में ग़ाज़ीपुर 108 एंबुलेंस द्वारा 4,384 मरीज व 102 एम्बुलेंस के द्वारा 10,790 मरीज़ो को और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस द्वारा 110 मरीज़ो को एम्बुलेंस की सुविधा दी गयी है।