चितबड़ागांव ( बलिया)- मोहर्रम की दसवीं तारीख पर अल हुसैन कमेटी के तत्वावधान में चीट अखाड़े का तजिया दार अशगर पहलवान व फिरोजपुर अखाड़े का तजिया मुश्ताक पहलवान के नेतृत्व में मातमी जुलूस निकाला गया । जुलूस में सम्मिलित सैकडों नवयुवकों ने पैगम्बर- ए -इस्लाम हजरत मोहम्मद के नवासे और धर्म की रक्षा करने वाले हजरत इमाम हुसैन जिन्हें आज ही के दिन धर्म की रक्षा करने हेतू युद्ध में अपने परिवार और सगे साथियों के साथ शहादत देनी पड़ी थी । उनके शहादत को याद करते हुए या हुसैन या हुसैन का नारा बुलंद किया । जुलूस के दौरान समस्त चौक पर रखी गयी ताजिया को ताजियादार कस्बे के अंदर चौपाल जहां दूसरी ताजिया रखी गयी थी वहां पर ले जाकर उनसे मिले और खुनी मातम मनाए। इसके बाद सभी ताजियादार कस्बा सहित ग्रामीण इलाके महरेंव, पक्काकोट,बहादुर पुर,मर्ची खुर्द से आए सभी ताजियादार ऐतिहासिक रामशाला चबूतरे के पास रामलीला मैदान में एक से बढ़कर एक करतब दिखाए जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित रहे और करतब का आनंद उठाया। ताजिया को देखने के लिए हिन्दू-मुस्लिम सभी समुदाय के लोग एकजुट होकर जुलूस का आनंद उठाया । ताजिया को सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम ,सीओ सदर के साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह भी अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे।
मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष केशरी नंदन त्रिपाठी,पूर्व चेयरमैन वृजकुमार सिंह,अरूण शंकर तिवारी,अशोक तिवारी,पिन्टू तिवारी,अभिरामत्रिपाठी,विनय तिवारी,जमशेद भाई,नखड़ू भाई,अफजाल अंसारी,मुख्तार अहमद ,एकरामूल हक, मुश्ताक अहमद,राधेश्याम तिवारी,अखिलेश सिंह तथा रमा शंकर तिवारी सहित सैकडों गणमान्य लोग मौजूद रहे।