ताज़ा खबर प्रादेशिक

युवक ने चालान से बचने का निकाला नायाब तरीका, देख कर पुलिस वाले भी रह गए दंग

नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से जिस तरह से भारी-भरकम चालान कटने का सिलसिला शुरू हुआ है, वो अब तक थमा नहीं है। कुछ लोगों को तो बाइक से ज्यादा कीमत के चालान ही भरने पड़े हैं। हालांकि कुछ लोगों ने इससे बचने का तरीका भी ढूंढ निकाला है। गुजरात के एक युवक ने चालान से बचने के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे देख कर पुलिस वाले भी दंग रह जाते हैं।

दरअसल, वडोदरा के रहने वाले राम शाह ने बाइक की आरसी से लेकर इंश्योरेंस, पॉल्यूशन और ड्राइविंग लाइसेंस तक अपनी हेलमेट पर चिपका लिए हैं, ताकि वो चालान से बच सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही वो ट्रैफिक पुलिस के नजदीक जाते हैं, तो पुलिसकर्मी उनसे बिना कोई सवाल-जवाब किए उन्हें आगे बढ़ने को बोल देते हैं।

राम शाह का ये नायाब तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनका कहना है कि इस तरीके से उन्हें कभी भी सड़क पर कोई परेशानी नहीं होती और उन्हें कभी कोई जुर्माना नहीं देना पड़ता।