गाजीपुर जनपद के बोरसिया गाधिपुरम् स्थित सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज की निदेशक एवम प्रबन्ध निदेशक डा० सानन्द सिंह की धर्म पत्नी डा०प्रिती सिंह ने बताया की महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर मेरे पतिदेव डॉक्टर सानंद सिंह ने प्रमुख गांधीवादी विचारक समाज के लिए समर्पित व्यक्तित्व प्रोफेसर योगेंद्र यादव के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा चलवा ने का संकल्प लिया है।इस सायकिल यात्रा के संकल्प को मां वैष्णो के आशीर्वाद से वह अवश्य पूर्ण करेंगेlभारतवर्ष के 12 राज्यों एवं लगभग 50 बड़े महानगरों ,नगरों से यह साइकिल यात्रा, जाएगी l इसमें सत्यदेव कॉलेज के प्रबंध निदेशक डा०सानन्द सिंह के विभिन्न स्थानों पर व्याख्यान होने हैं l गरीब आवाम से ,पिछड़े लोगों से और समाज के उन पढ़े लिखे लोगों से जिनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा है ,उन्हें देश निर्माण के लिए, पर्यावरण को बचाने के लिए. शहीदों के सम्मान के लिए निश्चित रूप से आगे आना पड़ेगा l यह सायकिल यात्रा पूरी तरह से ,समाज सेवा के व्रत से ली ,गई एक संकल्प यात्रा है lमैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ,मेरे संकल्पवान पति के कदमों को ,अपने आशीर्वाद से निरन्तर आगे बढ़ाएंlडा०प्रिती सिंह ने बताया की सत्यदेव ग्रुप्स के सहयोगी प्रशांत सिंह ने इस साइकिल यात्रा के लिए, अपने जीवन के बहुमूल्य समय और तपस्या के लगभग 4 महीने का दिन 5000 किलोमीटर के साइकिल यात्रा के साथ रहने का चलने का संकल्प लिया है।उनके इस साहसिक निणर्य से पूरे सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज में प्रशन्नता है।