गाज़ीपुर न्यूज़

खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा,राहत की उम्मीद नही

गंगा प्रयागराज खतरे के निशान से ऊपर बह रही है वही गाजीपुर में खतरे के ऊंचाई को पार कर चुकी है अभी भी बढ़ाओ का क्रम बना हुआ है इससे राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

प्रयागराज में गंगा 83.93 से ऊपर बह रही है।जबकि गंगा का खतरे के निशान बिंदु 83.73 हैं।
गाजीपुर में गंगा 63.83 बह रही है।खतरे के निशान बिंदु 63.10 है।