भांवरकोल/ स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव में बाबा विश्वकर्मा का पूजन पूरे हर्सोउल्लास के साथ किया गया। जय बाबा विश्वकर्मा पूजन समिति के तत्वावधान में स्वर्गलोक के रचयिता बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना किया गया। सुबह में शेरपुर के कार्यवाहक प्रधान चन्द्रभूषण राय व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष राय सिंटू पूजा स्थल पर पहुँच कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की स्थापना कराये। वहीं शामको बाबा की आरती करने समाज सेवी जयानंद राय मोनू उपस्थित हुए। इस दौरान बाबा का दर्शन करने समस्त ग्रामवासी पूजा पंडाल में पहुंचे। पूजन समिति के अध्यक्ष लालू ने बताया कि बुधवार को बाबा विश्कर्मा की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर बैजनाथ राय, रमेश राय,चचु राय,उमेश यादव,कृष्णा बारी लालू,शिवम शर्मा,कमलेश शर्मा, शिवम उपाध्याय,संदीप यादव,आदित्य राय,किशन,रितेश,सलमान,विनय,जीतू,अजीत, करिया, अजय,राहुल चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।