गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जय बजरंग जन सेवा ट्रस्ट द्रारा जय बजरंग आई टी आई कालेज लट्ठूडीह दुबिहां मोड पर मंगलवार को देव शिल्पी श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव के अवसर पर बहुत ही विधि विधान से पूजनो परांत अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ किया गया।
पुरोहित केशव पाण्डेय पूर्व संस्कृत प्रवक्ता के द्वारा समस्त पूजन एवम हवन सम्पन्न कराया गया।पूजन में हरेराम राय संस्थापक जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह एवम उनकी धर्म पत्नी श्रीमती उमा राय.एच के राय.एवम हिमांशु राय ने भाग लिया।वीना कन्शट्रक्शन के नव निर्मित भव्य कार्यालय का उद्घाटन पुरोहित केशव पाण्डेय के द्वारा बैदिक पूजन के साथ फीता काट कर किया गया।श्रीमती उमा राय के द्वारा वीना कन्शी के नव निर्मित कार्यालय में पूजनोपरांत गणेश जी की प्रतिमा को सिंहासन पर विराजमान कराया गया।
दोपहर बाद प्रसाद वितरण एवम भोज का आयोजन किया गया।पूरे जय बजरंग आई टी आई कालेज को बिजली के झालर बत्ती से बहुत ही खुबसूरत ढंग से सजाया गया था।हवन में हरेराम राय.श्रीमती उमा राय.एच के राय.हिमांशु राय.विपिन विहारी सिंह टुनटुन एवम अजय शुक्ला ने भाग लिया।इस मौके पर आयोजित प्रसाद वितरण एवम प्रिती भोज में देर रात तक लोगों के आने का क्रम जारी रहा।
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ पाण्डेय. हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर.प्रबन्धक सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर. ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बाराचंवर कौशल सिंह.मुरली सिंह.भाजपा नेता बिजेन्द्र सिंह. विनोद राय गुडु.राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर.जिला महामंत्री भाजपा पं श्याम राज तिवारी. कृष्णा नन्द राय.देवेन्द्र सिंह देवा.कलक्टर यादव.शशि भूषण सिंह उर्फ नथुनी सिंह.प्रदीप सिंह.पूर्णेन्दु राय.ओमप्रकाश कुशवाहा. राजेश कुशवाहा.वरिष्ठ पत्रकार विकाश राय,पप्पू महंत.सन्तोष राय.राम चन्द्र सिंह.ओम प्रकाश पाण्डेय. यशवंत सिंह.आशुतोष राय.आशुतोष सिंह.तेजबहादुर राम.अभिषेक राय.बेद प्रकाश यादव. सम्पूर्णा नन्द उपाध्याय.पप्पू महंत.जयशंकर राय.संजय कुशवाहा. रजनीश राय.समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।
सभी आगन्तुकों का स्वागत हरेराम राय संरक्षक जय बजरंग आई टी आई.एच के राय निदेशक वीना कन्शट्रक्शन. हिमांशु राय प्रधान एवम प्रबन्धक जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह के द्वारा किया गया।