गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद चितबडागांव मार्ग पर करीमुद्दीनपुर में स्थित मां कष्टहरणी धाम के पुजारी हरिद्वार पाण्डेय ने बताया की
इस बार नवरात्र का शुरूआत 29 सितम्बर से शुरू हो रहा हैं।उन्होंने कहा की पूजा के दौरान इन खास नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।
’नौ दिनों तक माता का व्रत रखें। अगर शक्ति न हो तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें।
पूजा स्थान में दुर्गा, लक्ष्मी और मां सरस्वती के चित्रों की स्थापना करके फूलों से सजाकर पूजन करें।
नौ दिनों तक मां दुर्गा के नाम की ज्योति जलाएं।
मां के मंत्र का स्मरण जरूर करें- ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’
इन दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें।
मां दुर्गा को तुलसी दल और दूर्वा चढ़ाना मना है।
पूजन में हमेशा लाल रंग के आसन का उपयोग करना उत्तम होता है। आसन लाल रंग का और ऊनी होना चाहिए।
पूजा के समय लाल वस्त्र पहनना बहुत ही शुभ होता है। वहीं इस दौरान लाल रंग का तिलक भी लगाएं।
कलश की स्थापना शुभ मुहूर्त में करें और कलश का मुंह खुला न रखें।
पूजा करने के बाद मां को दोनों समय लौंग और बताशे का भोग लगाएं।
मां को सुबह शहद मिला दूध अर्पित करें। पूजन के पास इसे ग्रहण करने से आत्मा व शरीर को बल प्राप्त होती है।
आखिरी दिन घर में रखीं पुस्तकें, वाद्य यंत्रों, कलम आदि की पूजा जरूर करें।
हरिद्वार पाण्डेय ने बताया की नवरात्र में इस दिन करें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना
29 सितम्बर, प्रतिपदा-नवरात्र के पहले दिन घट या कलश स्थापना की जाती है। इस दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है।
30 सितम्बर, द्वितीया-नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विधान है।
1अक्टुबर, तृतीया-नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है।
2 अक्टुबर, चतुर्थी-नवरात्र के चौथे दिन मां के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा की जाती है।
3 अक्टूबर, पंचमी-नवरात्र के 5वें दिन मां स्कंदमाता की पूजा करने का विधान है।
4 अक्टुबर, षष्ठी-नवरात्र के छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है।
5 अक्टूबर, सप्तमी-नवरात्र के सातवें
दिन कालरात्रि की पूजा होती है।
6 अक्टूबर, अष्टमी-नवरात्र के आठवें दिन माता के भक्त महागौरी की आराधना करते हैं।
7 अक्तूबर, नवमी-नवरात्र का नौवें
दिन मां सिद्धिदात्री
की पूजा और नवमी हवन करके नवरात्र परायण किया जाता है।
8 अक्टूबर, दशमी-दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी मनाया जायेगा।@विकास राय