ताज़ा खबर

दुर्गा पूजा मे रहेगा डीजे प्रतिबंधित

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर:दुर्गा पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक करते मुहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।इसके लिए बाकायदा डीजे संचालनको को नोटिस भेजवाकर सूचित किया की दुकानदार अपना डीजे कही पर बजाने के लिए नही भेजे।अगर आदेश का पालन नही करेगा तो उसके ऊपर कठोर कार्यवायी की जायेगी।