ताज़ा खबर

समाजसेवी की दिखी इंसानियत, गरीबी से जूझ रहे एक परिवार को दिया सिलाई मशीन

गाजीपुर:करंडा ब्लॉक के चोचकपुर में गंगा के तट पर स्थित मौनी बाबा सेवा दल ट्रस्ट द्वारा आज सौरम गांव में गरीबी से जूझ रहे, निजामुद्दीन अंसारी की बेटी समीना बानो उर्फ गुड़िया को सिलाई मशीन देकर प्रोत्साहित किया गया।

बताया जाता है कि सौरव गांव की रहने वाली समीना बानो उर्फ गुड़िया का रूचि शुरू से ही सिलाई कढ़ाई में था। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह कुछ कर नहीं पा रही थी। कहा जाता है कि अगर आदमी ईमानदारी और हौसला के साथ कोई काम करे तो वह दुनिया का हर जंग आसानी से जीत लेगा। इस लड़की ने ऐसा ही कर दिखाया हैं।

अब तक आप लोगों ने समाजसेवीकों के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन जिले का से पहला ट्रस्ट है जो निस्वार्थ समाजसेवी के भावना से हर गरीब बच्चे को पढ़ाना और उसके जरूरतों को पूरा करना इसका लक्ष्य हैं। सिलाई मशीन मिलते ही समीना बानो का चेहरा खुशी से खिल उठा। जिस हुनर को लेकर वह दर दर की ठोकरें खा रही थी, आज मौनी बाबा सेवा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष पांडेय के हाथों से सिलाई मशीन मिलतें ही दुख भरे जीवन खुशी में तब्दील हो गई।

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान मौनी बाबा सेवा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बताया कि यह ट्रस्ट धर्म और जाति को पीछे छोड़कर इंसान और उसकी इंसानियत को आगे रखता है। गरीब बच्चों को शिक्षा देना सिलाई कढ़ाई में योगदान देना गरीब की दवा इलाज कराना तथा विकलांग एवं शादी विवाह में आर्थिक मदद करना ऐसे लोगों के लिए हमारा ट्रस्ट बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है।

उन्होंने कहाकिं अभी हमारे यहां 600 ऐसे बच्चे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिनके माता-पिता पढ़ाने व उच्च शिक्षा देने में असमर्थ है ऐसे बच्चे हमारे ट्रस्ट के माध्यम से उन्हें उच्च शिक्षा देने के लिए जिले के अलग-अलग स्कूलों में उन्हें रखकर ट्रस्ट के माध्यम से उन्हें उच्च शिक्षा दिया जाता हैं। हम लोग जात-पात से हटकर सिर्फ मानव सेवा के लिए काम करते हैं।मौनी बाबा सेवा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष पांडेय के इस सराहनीय कार्य की चर्चा ग्रामीण इलाकों में नहीं बल्कि आसपास जिलो में भी उनकी चर्चाएं खूब होती हैं।