ताज़ा खबर

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विधायक अलका राय ने दिया स्वच्छता का संदेश

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : विधायक अलका राय के नेतृत्व में मंगलवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यकर्ता स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, गो सेवा, गरीबी उन्मूलन आदि को लेकर जागरूक करते चल रहे थे। जगह-जगह विधायक अलका राय ने सफाई की।यात्रा बालापुर चट्टी से शुरू होकर, नसीराबाद, सलेमपुर, चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा, दाउदपुर, हाटा रोड, यूसुफपुर बाजार होते शहीद पार्क में पहुंची। शहीद पार्क में विधायक ने कहा कि मुहम्मदाबाद का नाम बदलकर शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है। महात्मा गांधी के सपनों की सोच रखने वाले हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी है। उनकी ओर से स्वच्छता आदि को लेकर शुरू किए गए अभियान में हम सभी को मिलजुल कर कार्यक्रम को सफल बनाना है। जब स्वच्छ वातावरण में रहेंगे तो हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। उन्होंने मौजूद लोगों से पालीथिन व एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह दी। इसके पूर्व उन्होंने शहीद डा. शिवपूजन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। दिनेश वर्मा, सुनील सिंह, रामजी गिरि, सतीश चंद्र राय, प्रमोद राय, शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर, प्यारे मोहन यादव, आलोक राय, अश्वनी राय, ओपी गिरि, विनोद राय, रामाशीष यादव आदि थे।