गाजीपुर ।भांवरकोल विकास खंड अंतर्गत शहीदी धरती शेरपुर कला गाँव निवासी हिमांशु राय एक टीबी चैनल पर आ रहे है। मेरे साईं में केशव कुलकर्णी का किरदार निभा रहे धूम मचा रहे है।इसके पूर्व वह विभिन्न चैनलों पर प्रसारित होने वाले सीरियल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है।सीरियल मेरे साईं में हिमांशु को केशव कुलकर्णी का रोल अदा करने का अवसर प्राप्त है।
जिसकी शूटिंग तीन माह पूर्व से ही शुरू हुई थी।ज्ञातव्य हो की वर्ष 2015 में हिमांशु मायानगरी मुम्बई पहुँचे थे।उन्होंने तू मेरा हीरो है ।सीरियल से एक छोटे से किरदार के साथ अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की।उन्होंने सीरियल ये वादा रहा,चंद नन्दनी, क्राइम पेट्रोल ,सावधान इंडिया,क्राइम एलर्ट से भी अभिनव किया है।