ताज़ा खबर

करीमुद्दीनपुर थाने के सुन्दरीकरण का पुलिस अधीक्षक डा०अरविंद चतुर्वेदी ने किया उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी ने मंगलवार की शाम करीमुद्दीनपुर थाना पहुंच कार्यालय तथा जीर्णोद्धार किए गए भवन का उद्घाटन फीता काटने के पश्चात शिलापट्ट का परदा हटा कर किया।उद्घाटन से पूर्व पूजन का कार्य राजकुमार पाण्डेय पुजारी कष्टहरणी धाम के द्वारा संपन्न कराया गया।पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यालय. थानाध्यक्ष कार्यालय. मालखाना. बंदी गृह समेत निर्माणाधीन बैरिकों का भी निरीक्षण किया गया।उद्घाटन के अवसर पर पूरे थाना परिसर को गुब्बारे से सजाया गया था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरबिंद चतुर्वेदी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों.शिक्षाविद् एवम जनता से संवाद करते हुए कहा कि पब्लिक व पुलिस के आपसी सहयोग से सभी तरह की घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में आने वाले निर्णय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो भी फैसला आएगा वह हम सबके लिए मान्य होगा। इसलिए हम चाहेंगे कि इस क्षेत्र के लोग गंगा जमुनी तहजीब एवम आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देंगे ।उन्होंने कहा कि आज तकनीक का दौर है सभी के पास आधुनिक मोबाइल है इस मोबाइल के जरिए जनता से हम सहयोग ले रहे हैं। हर गांव में ऐसे लोगों को जोड़ा जा रहा है

जो कि पुलिस का सहयोग करें और उनसे सूचना आदान प्रदान किया जा सके। अपने इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय तथा थाना परिसर में बन रहे नवनिर्मित बैरक का भी निरीक्षण किया तथा अभिलेखों को भी देखा। साथ जनता से भी थाना क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित स्थानो की जानकारी ली तथा उस पर पुलिस व पीकेट लगाए जाने की बात थानाध्यक्ष से कही।आजादी के बाद करीमुद्दीनपुर थाने को अपनी दृढ इच्छाशक्ति से मात्र दो तीन माह के अन्दर नया रूप देने के लिए प्रभारी निरिक्षक अशेष नाथ सिंह एवम उनके सहयोगियों की पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने सराहना करते हुवे उन्हें बधाई दी।


प्रभारी निरिक्षक अशेष नाथ सिंह ने कहा की जब मै यहां आया तो कार्यालय एवम बैरक की हालत देखने लायक नहीं रह गया था।मैने अपने सहकर्मियों के साथ मिटिंग किया और करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो से सम्पर्क कर थाने के जिर्णोद्धार की बात कही।क्षेत्र के लोगों ने सहयोग किया आज आप सब की बदौलत थाने का स्वरूप बदल गया है।इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चन्द्र प्रकाश शुक्ला.हैदर अली खान टाईगर सपा नेता.राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने भी संबोधित किया।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने इस थाने के सुन्दरीकरण में जो की जन सहयोग से संभव हुवा है उसके लिए करीमुद्दीनपुर प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय.राम जी यादव प्रधान उतरांव.मंजर हुसैन प्रधान बथोर.अश्विनी राय प्रधान प्रतिनिधि राजापुर समेत सभी सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस दौरान मौके पर प्रभारी निरिक्षक करीमुद्दीनपुर अशेष नाथ सिंह, चौकी प्रभारी केशव राम यादव, एस आई मंजर अब्बास,एस आई रविंद्र नाथ राय,एस आई मन्जर अब्बास. हेड मुहरिर श्रीकांत तिवारी, कालीचरण,फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज, अश्वनी राय प्रधान प्रतिनिधि राजापुर, राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर,मंजर हुसैन प्रधान बथोर. राजेंद्र वर्मा, दिनेश राय गुड्डू . पप्पू सिंह, विनोद राय गुड्डू,डा दिनेश चन्द्र राय.रमेशचंद्र राय.रणजीत राय.नंदलाल सिंह,हैदर अली खान टाईगर,ओम प्रकाश पाण्डेय. राम चन्द्र सिंह.राजेश कुशवाहा.जाफर अली खान पूर्व जिला पंचायत सदस्य. निसार अहमद, रामनिवास यादव पूर्व प्रधानाचार्य, जय कुमार यादव, रामनवमी राजभर, जयप्रकाश यादव, राम जी यादव प्रधान.सुभाष पाण्डेय. लाल बहादुर. प्रेमशंकर दिवेदी. कपिलदेव. मुन्ना सिंह.सौरभ मौर्य. नीरज यादव. शिवेंद्र सिंह.अनिल कुमार. दुर्गा प्रसाद. इमरान अहमद. नेहा यादव. शिखा गोंड.सनोज शाह.राकेश पाल.अशोक पटेल.कैलाश यादव. श्वेता आर्या.जगनरायण सिंह.कृपाशंकर राय.तैयब हुसैन.विनोद कुमार. तेजप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

विकास राय