गाज़ीपुर न्यूज़

एक होकर दोबारा भारत को सोने की चिड़िया बना सकते हैं :मैनेजर इम्तियाज अहमद

जनपद मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र मुर्की खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में अली अहमद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वर्गीय परशुराम राय एवं स्वर्गीय अशर्फी देवी की स्मृति में शहीद वीर अब्दुल हमीद कला प्रतियोगिता वर्ष 2019 मैं शामिल छात्रों का परिणाम घोषित करके आज 13प्रथम,13 द्वितीय, एवं 13तृतीय पुरस्कार विचरण क्या गयाl जिसमें लोरिक हाउस से ज्योति यादव, टीपू सुल्तान हाउस से कनीज फातमा , रानी लक्ष्मीबाई हाउस से अंश कनौजिया ,रजिया सुल्ताना हाउस से रीतांजलि भारती, शहीद भगत सिंह हाउस से श्वेता यादव, शहीद अशफाक उल्ला हाउस से रोली कुशवाहा, सावित्रीबाई फुले हाउस से पिंकी कुशवाहा, पंडित मदन मोहन मालवी हाउस से शमा परवीन, सर सैयद हाउस से शुभम गुप्ता, शहीद अब्दुल्लाह हाउस से अमीषा भारती, सुभाष चंद्र बोस हाउस से नेहा कुशवाहा, शहीद शेर अली हाउस से रचना यादव , शहीद इस्तियाक खान हाउस से सुजाता खरवार को प्रथम आने पर पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर अभिभावक सलमा परवीन और ललिता यादव को भी श्रेष्ठ अभिभावक होने पर पुरस्कृत किया गयाl
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मैनेजर इम्तियाज अहमद ने कहा कि आप मानवता के रक्षक बनेl हम ने इसी भारत में जब एक होकर जंग आजादी की लड़ाई लड़े तो अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दियाl आज हम दोबारा एक होकर भारत को सोने की चिड़िया बना सकते हैंl जंगे आजादी की कुर्बानियों को हमें खूब याद करनी चाहिए l इससे हमें जीने और देश को आगे बढ़ाने के तमाम रास्ते मिल सकते हैंl
इस अवसर पर सना उल्ला खान ,अमन खान, अमानुल्लाह खान ,नाजिम रजा, रियाज अहमद, शहनाज बेगम ,फहमीदा खातून, मोहम्मद तौफीक अंसारी ,मुन्नी बेगम , मोहम्मद जुबेर खान, नूर उल हक खान, शहाबुद्दीन खान, संतरा देवी, मेराजुद्दीन खान ,राजू वर्मा, नजमा खातून, विनोद कुमार ,महिमा प्रजापति ,आशीष कुमार यादव, योगेंद्र कुमार, लवली कुशवाहा ,अफसा, संध्या खरवार, सारा जावेद सुषमा यादव मुख्य रूप से उपस्थित थेl अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजदा खातून ने तथा संचालन जय प्रकाश प्रजापति ने कियाl