भांवरकोल (गाजीपुर)क्षेत्र से होकर गुजर रहे रहे एनएच-31 स्थित ब्लाक मुख्यालय से बीरपुर नहर पुलिया के बीच हुए जलजमाव खुले में पशुओं के शवों को फेंका जा रहा है।इस वजह से पूरे इलाके में दुर्गंध फैली हुई है।इतना ही नहीं खुले में पड़े पशुओं के शवों से पालतू जानवरों के साथ साथ आस पास के इंसानी इलाकों में भी बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।इस सम्बन्ध में लोगो कस कहना है कि ब्लाक परिसर में बने पशु आश्रय स्थल से मृत पशुओ को लाकर फेक दिया जा रहा है।इसके सम्बंध में शिकायत अधिकारियो से करने के बाद इस समस्या का निराकरण नही हो रहा है।