गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र में स्थित सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विगत तीन वर्षों से आयोजित होने वाला समारोह प्रबन्ध निदेशक हिमांशु राय के दिशा निर्देश में बडे ही हर्षोल्लास एवम धूमधाम से सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम में रंगोली. माडल पेंटिंग. गुलदस्ता निर्माण.आदि की प्रतियोगिता तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ डी एल एड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की विदाई डी एल एड प्रथम एवम तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के द्वारा सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर हरिश्चंद्र राय पूर्व प्राचार्य खरडीहां महाविद्यालय गाजीपुर एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब उपस्थित रहे।कालेज प्रशासन की तरफ से मुख्य अतिथि का माल्यार्पण. अंग वस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन राम जी राय एवम धन्यवाद राजेश राय के द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि डाक्टर हरिश्चंद्र राय के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी और सुन्दर कार्यक्रम के तारीफ करते हुवे प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।इस अवसर पर प्रिंस राय.दिवाकर पाण्डेय.
राजेश राय. राम जी राय. मनोज यादव. अमरेन्द्र यादव. काजल त्रिपाठी. रंजन सिंह. मधुकर पाण्डेय. ओमप्रकाश. आमोद राय. सुरेश प्रसाद.समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक .स्टाफ एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।