गाज़ीपुर न्यूज़

लंका मैदान में हो रहे दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में आएंगे देश के प्रतिष्ठित डॉक्टर,

गाजीपुर। संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन लंका मैदान में होने वाला है। आगामी 23 और 24 नवंबर को होने वाले स्वास्थ्य मेले की अध्यक्षता सांसद अफजाल अंसारी करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रुप में जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला मौजूद रहेंगे। मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, केदारनाथ सिंह, विधायक सुनीता सिंह, संगीता बलवंत, वीरेंद्र यादव और सुभाष पासी की भी मौजूदगी रहेगी। यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार राय ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में जनपद के डॉक्टरों के अलावा बीएचयू, लखनऊ और दिल्ली के भी डॉक्टर बुलाए गए हैं। स्वास्थ्य मेले में फिजीशियन, शल्य चिकित्सक, गैस्ट्रो विशेषज्ञ, अस्थि रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला विशेषज्ञ, चर्म रोग, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा। सांसद अफजाल अंसारी ने अधिक से अधिक संख्या में लोगो को नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाने की अपील की है।