ताज़ा खबर

श्री सीताराम विवाह के उपलक्ष्य में संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन

बक्सर:ब्रह्रपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित श्रीराम मंदिर शान्तिधाम उधुरा में श्री सीताराम विवाह के उपलक्ष्य में संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया है।जिसमे अयोध्या स्थित श्री माधव कुञ्ज के महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 शिवरामदास महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा के अध्यक्षता में श्री सीताराम विवाह महोत्सव के पावन पर 23नवम्बर से 1 दिसम्बर तक श्रीराम कथा आयोजित की गयी है। 23 नवम्बर से दिन शनिवार से समय 4 बजे से 7 बजे तक
अंतराष्ट्रीय कथा वाचिका उषा रामायणी के श्रीमुख से संगीतमय श्री राम कथा का रसपान कराऐगी।और 1 दिसम्बर दिन रविवार को शाम 7 बजे से 11 बजे तक श्री सीताराम विवाह एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।इसके पूर्व शाम 3बजे भव्य बरात निकाली जायेगी।यह जानकारी मंदिर के संरक्षक पुजारी भरतदास महाराज ने दी।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)