गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में बुधवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष युजिन जोसफ एवम विशिष्ट अतिथि वाराणसी धर्म प्रान्त के शिक्षा सचिव फादर सी थामस के द्वारा मशाल प्रज्वलन एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रार्थना नृत्य के पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा झण्डात्तोलन किया गया।विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट के द्वारा सलामी दी गयी।विद्यालय की छात्राओं के द्वारा एक से बढकर एक खुबसूरत नृत्य एवम गीत की प्रस्तुती की गयी।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सी डी जान एवम छात्रा खुशी राय.अंकिता यादव. पूजा यादव एवम बन्दना गौतम के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के लिए बिद्यालय परिसर को रंगोली एवम खुबसूरत झण्डी पताका के माध्यम से बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया था।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा मुख्य अतिथि विशप युजिन जोसफ एवम विशिष्ट अतिथि फादर सी थामस का माल्यार्पण. बुके.अंगवस्त्रम एवम पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।इस प्रतियोगिता में ब्लू हाउस विजेता एवम येलो हाउस उपविजेता रही।सीनियर बालक वर्ग में गोल्डेन सत्येन्द्र सिंह यादव.सीनियर बालिका वर्ग गोल्डेन प्रिती यादव एवम जूनियर गोल्डेन बालक वर्ग में अंजनी यादव एवम जूनियर गोल्डेन गर्ल चन्दा कन्नौजिया चुनी गयी।सभी प्रतिभागियों को उपस्थित गणमान्य ब्यक्तियों के द्वारा प्रमाण पत्र एवम पुरस्कार प्रदान किया।विजेता एवम उपविजेता टीम को शिल्ड.एवम प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि विशप युजिन जोसफ के द्वारा दिया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुवे शानदार मार्च पास्ट की जम कर तारीफ की।धर्माध्यक्ष वाराणसी धर्म प्रान्त युजिन जोसफ ने कहा की यैसे आयोजन से हम सभी को आगे और बढियां करने की प्रेरणा मिलती है।प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर मिलता है।जो आज प्रतियोगिता में दुसरे नम्बर पर रहता है वह अपने प्रयास एवम मेहनत से आगे एक नम्बर पर हो जाता है।परिश्रम लगन एवं दृढ इच्छा शक्ति के बल पर कुछ भी सम्भव है।अपने संबोधन में विशप वाराणसी ने प्रधानाचार्य. सभी शिक्षक.छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवम उपस्थित सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुकों के प्रति आभार फादर फेलिक्स राज के द्वारा ब्यक्त किया गया।इस अवसर पर पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा. फादर मैनुअल.फादर मिंज.सिस्टर लतिशिया.सिस्टर नूतन.सिस्टर सुपिरियर संध्या. सिस्टर कृतिका. फादर सुशील. फादर टेन सिंग.फादर सुरेश अगस्टीन. डा शिवचरण गौतम प्रधानाचार्य. सत्यदेव राय प्रधानाचार्य. राजेन्द्र वर्मा. प्रिंसिपल डालिम्स मुहम्मद शोएब.राम सागर यादव जिला पंचायत सदस्य.दिनेश चन्द्र राय.समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।
विकास राय