ग़ाज़ीपुर, 29 नवंबर 2019 –जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान दो दिसंबर से अगले दस दिनों तक बुधवार, शनिवार और रविवार को छोड़कर तीन ब्लॉक मोहम्दाबाद, सैदपुर और गोडउर में चलाया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक प्रैस वार्ता के दौरान दी गयी जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ दो दिसम्बर को सैदपुर तहसील के सपीप वीर अब्दुल हमीद नगर में सुबह 10 बजे जनपद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा।
सीएमओ ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, टिटनेस-डिप्थीरिया, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर गाजीपुर जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान दो दिसंबर से चार चरणों में चलाया जाएगा। यह अभियान जनपद के तीन ब्लॉक मोहम्मदाबाद, गोडउर और सैदपुर में चलाया जाएगा जिसके लिए तहसील और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स टीम बनाई जा चुकी है। इन तीनों ब्लॉकों में आशाओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया जिसमें जन्म से लेकर दो वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया इस अभियान के तहत तीन ब्लाकों में 283 सत्र लगाए जाएंगे जहां एएनएम बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करेंगी। अभियान के लिए जन्म से लेकर दो वर्ष तक के 1,231 बच्चों एवं 80 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है।
आज के प्रेस वार्ता में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिन्हा, एसीएमओ डॉ केके वर्मा, एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ पंकज सुथार, यूनिसेफ के आशीष के साथ अन्य कई लोग मौजूद रहे।