गाज़ीपुर न्यूज़

डॉ0 सानन्द सिंह का पदयात्रा दुबिहा मोड़ से शहीद रामचन्द्र मिश्रा के गाँव रेवसड़ा 2 दिसम्बर को

मुहम्मदाबाद:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने शहीदों के सम्मान व पर्यावरण बचाने को लेकर151 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली पदयात्रा चतुर्थ  चरण में 2 दिसम्बर दिन सोमवार समय 10 बजे दुबिहा मोड़  से रेवसड़ा शहीद रामचन्द्र मिश्रा के गाव पहुँचकर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आगे के लिए रवाना होगी।यह जानकारी पदयात्रा सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेजे के काउंसलर दिग्गविजय उपाध्याय ने दी।