जनपद गाजीपुर के मोहम्दाबाद तहसील अंतर्गत शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द एवं विकासखंड बाराचवर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों द्वारा अपने क्षेत्र में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर रैली निकालाlरैली निकालकर इन नारो के साथ महिला हिंसा को रोक न सके, वह सरकार निकम्मी हैl महिला हिंसा पर रोक लगाओ, दोषियों को फांसी पर लटकाओ lबचपन का हमें प्यार चाहिए, कानून का अधिकार चाहिए lनारों के साथ बच्चियों ने अपने क्षेत्र में घूम कर मानव अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक कियाl
शम्स मॉडल स्कूल की बच्चियों द्वारा मुरकी खुर्द ,मुर्की बुजुर्ग ,बालापुर ,चांदनी के मुख्य सड़कों पर एवं गलियों पर गुजर कर महिलाओं को जागरूक किया lजुलूस का समापन मुर्की खुर्द के कब्रिस्तान के पास हुआ lजहां पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने राजदा खातून ने मानव अधिकार को बताते हुए कहा कि यह हमारा हक हैl सभी को मानव अधिकार के बारे में जागरूक होना जरूरी है lअली अहमद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी और पूर्वांचल ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर द्वारा मानव अधिकार दिवस आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl