मुहम्मदाबाद:नगर से सटे चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा (सलेमपुर)में निजी अस्पताल लाइफ इसराइल क्लीनिक में प्रसव के दौरान बच्चे और महिला की मौत होने के बाद हंगामा हो गया। क्लीनिक के डॉक्टर पर लापरवाही और गुमराह करने का आरोप लगाकर परिजनों ने तोड़फोड़ का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाबुझा कर परिजनों को शांत कराया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मुर्तिजीपुर निवासी रूबी देवी पति सुनील यादव की पत्नी के गुरूवार की आधी रात को प्रसव पीड़ा होने पर राजकीय महिला अस्पताल मुहम्मदाबाद ले आया गया।यहा किसी चिकित्सक के ना मिलने पर परिजन पुराने चिकित्सालय स्थित एक एएनएम के पास ले गए।उक्त एएनएम में रोगी को करीब दो घण्टे अपने पास रोकने के बाद मलिकपुरा स्थित वहा से एक व्यक्ति को बुलाकर प्रसव के लिए वहा ले जाने के लिए कहा।जहा काफी देर बाद ऑपरेशन का कार्य होते ही जच्चा बच्चा ने दम तोड़ दिया।