ताज़ा खबर

हिमांशु राय ने बाबा मधोक से मिलकर संस्थान को आगे बढाने का लिया टिप्स

गाजीपुर : जनपद के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय ने डालिम्स सनबीम ग्रुप्स वाराणसी के चेयरमैन एवम वाराणसी के मशहूर बोब जिम के प्रोपराइटर प्रदीप बाबा मधोक से वाराणसी में मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर नव वर्ष की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।इस मुलाकात में हिमांशु राय ने डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।आने वाले नये सत्र के तैयारियों के बारे में भी आप दोनों के मध्य चर्चा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उच्च स्तर को बढाने के सम्बन्ध में भी काफी गहन वार्ता की गयी।हिमांशु राय ने बताया की नये सत्र में हम और बेहतर से बेहतर शिक्षा एवम शिक्षा से जुडी हर अत्याधुनिक ब्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।हिमांशु राय ने डालिम्स सनबीम ग्रूप्स के चेयरमैन प्रदीप बाबा मधोक को डालिम्स सनबीम गांधीनगर आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार कर लिया और कहा की शिघ्र ही वह डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में आयेंगे।यह खबर मिलते ही पूरे स्कूल में काफी प्रशन्नता है।डालिम्स सनबीम स्कूल मोहम्मद शोएब.विनोद शर्मा. मिंकू राय.अमित राय.मुकेश राय समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशन्नता ब्यक्त किया है।