गाज़ीपुर न्यूज़

विधायक अलका राय ने जनचौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याए

दैनिक फॉर मीडिया-रिपोर्ट राहुल पटेल

भांवरकोल:मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक अलका राय ने सोमवार के दोपहर में माढुपुर,कुंडेसर,लालुपुर,जयनगर, गांव में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अलका राय ने जनता को संबोधित करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और दूर करने पर अमल किया। जबकि पार्टी की योजनाओं का गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को ग्रामीणों को भरोसा दिया।

बतादें कि भाजपा योजनाओ को गांव गांव तक पहुंचाने व योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए जन चौपाल कार्यक्रम कर रही है।सोमवार को विधायक अलका राय ने माढुपुर, कुंडेसर, जयनगर ,लालुपुर गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

जबकि केंद्र व प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दिया। ताकि ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके।इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गयी है।योजनाओं को पात्रो तक न पहुँचाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही होगी। गांवो में बिजली ,सड़क व पानी ,आवास ,पेंशन आदि समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।एवं मूलभूत समस्याओं को दूर कर गांवो को विकास से जोड़ा जा सकता है।

विधायक ने कहा देश व प्रदेश के विकास को लेकर पार्टी पूरी तरह से ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रही है। देश का प्रधानमंत्री देश व जनता के लिए कार्य कर रहे है। भाजपा भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगा रही है।इसके पूर्व कुंडेसर गाव में 300 मीटर सड़क विधायक निधि से बनी सड़क का उद्घघाटन किया। इस मौके पर सतीश राय, आनन्द राय मुन्ना, ग्राम प्रधान प्रतिंनिधि महेंद्र राय, टोनू राय, पीयूष राय,अजीत राय झब्बू ,लल्लू राय, अजीत राय, सचितानन्द राय, अरविन्द सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।