अपराध गाज़ीपुर न्यूज़

दो सगे भाइयों की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी ने बताई ये वजह

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र सिरगीथा गांव के पास अंबेडकर जयंती पर नाच के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। इसी रंजिश के कारण बसपा के सेक्टर प्रभारी विजय राय और उसके छोटे भाई प्रदुम्मन राम को बीते नौ फरवरी की देर शाम गोलियों से भून दिया गया था। दोनों भाईयों की हत्या करने से पहले हत्यारोपियों ने उनकी गुमटी भी आग के हवाले कर दी थी। यह बात शनिवार को पुलिस कप्तान डा. ओम प्रकाश सिंह ने पत्रकारवार्ता के दौरान डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि नंदगंज थाना क्षेत्र में बीते नौ फरवरी की देर शाम कुकुढ़ा निवासी बसपा के सेक्टर प्रभारी विजय राम और उसके छोटे भाई प्रदुम्मन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस समय घटित हुई जब दोनों भाई सिरगीथा चट्टी से अपनी साइकिल की दुकान बंदकर घर जा रहे थे। पुलिस कप्तान ने इस प्रकरण में सीओ भुड़कुड़ा कूलभूषण ओझा के नेतृत्व में टीम गठित कर हत्याकांड का तत्काल खुलासा करने का निर्देश दिया। दोहरे हत्याकांड में छानबीन के दौरान नंदगंज पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त, मोबाइल, बाइक आदि भी बरामद कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नंदगंज क्षेत्र के पुरानी कबाड़ी बाजार से आरोपी कन्हैया, पियूष बिंद और अश्वनी निवासीगण सिरगीथा को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में अभियुक्त कन्हैया ने पुलिस को बताया है कि उसका और मृतक विजय के बीच अंबेडकर जयंती में नाच के दौरान विवाद हुआ था। तब दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने और जान से मारने की धमकी तक दी थी। इसी खुन्नस के कारण अभियुक्त ने पहले मृतक की गुमटी जला दी। इसकी पंचायत हुई और मृतक विजय को 5000 की जगह 65000 दिलवाया गया था। इसके बाद, विजय द्वारा अभियुक्त कन्हैया को किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई थी। अभियुक्त नाराज हो गया और बदला लेने के लिए अश्वनी तथा पीयूष को भी साथ ले हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार की। उसने इसके लिए वह समय चुना, जब दोनों भाई एक साथ हों और दुकान बंदकर घर जा रहे हों। हुआ भी कुछ ऐसा ही बीते नौ फरवरी 2020 की देर शाम रास्ते में रोककर हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर विजय राम के सिने और शरीर में कई गोली दाग दी। तब विजय का छोटा भाई प्रदुम्मन हमलावरों से लड़ गया था, इसके बाद उसे भी हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस कप्तान ने मामले की खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।