गाज़ीपुर न्यूज़

शेरपुर में विद्यालयों का कायाकल्प कराने पर मंथन

भांवरकोल/गाजीपुर: राज्य सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं में सुधार एवं संतृप्तिकरण के आदेश दिए हैं। इसमें विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान को कार्यों की सूची देंगे तो पंचायती राज विभाग के तहत प्रस्तावित कार्यों को पूरा किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस पर राज्य वित्त आयोग,14वें वित्त और ग्राम निधि की राशि खर्च के आदेश दिए हैं।इसी के तहत क्षेत्र के गाव शेरपुर में शनिवार को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आयोजित कार्यशाला में परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प की रूपरेखा बनायी गयी। कार्यशाला में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, ग्राम प्रधान प्रतिंनिधि लल्लन राय मौजूद रहे।शेरपुर ग्राम सभा में कुल 20 परिषदीय विद्यालयो के प्रधानाचार्यो की टीम ने उपलब्ध भौतिक संसाधनों का विवरण प्रस्तुत किया। इस पर ग्राम प्रधान प्रतिंनिधि लल्लन राय ने चालू वित्त वर्ष में अधिक से अधिक विद्यालयों में भौतिक संसाधनों से परिपूर्ण कराने का आश्वासन दिया। प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।उक्त जानकारी के लिए ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में प्रस्तावित कार्य और उन पर होने वाले खर्च का ब्यौरा ग्राम प्रधान को विद्यालय में बोर्ड पर लिखकर देना होगा इससे आम आदमी भी जान सके कि ग्राम पंचायत विद्यालय में किस मद से कितनी राशि किस कार्य पर खर्च कर रही है।
इन बिंदुओं पर होगा काम
-विद्यालय के तय मानकों के अनुसार तैयार होंगे ब्लैक बोर्ड
-छात्र संख्या के अनुरूप शौचालय और मूत्रालय का निर्माण
-स्वच्छ पेयजल और मल्टीपल हैंडवॉशिंग सिस्टम, जल निकासी की सुविधा
-विद्यालय की दीवार, छत की मरम्मत, कमरों के फर्श पर टाइल्स
-विद्युतीकरण कार्य
-किचिन शेड का जीर्णोद्धार
-फर्नीचर
-चाहरदीवारी और गेट
-इंटरलॉकिंग टाइल्स और अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण
-दीवारों पर पेंटिंग
-अन्य कार्य स्थानीय
इस मौके पर हेमनाथ राय, आशुतोष राय, ओमप्रकाश राम,रामसागर प्रसाद,अमित कुमार पांडेय,अनायिका राय, मखदुमा खानम,हेमंत कुमार आदि लोग रहे।