अपराध गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

पूर्व सैनिक के हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

गहमर/गाजीपुर: स्थानीय गांव के चिनगी दीवान मोहल्ले में विगत रविवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । ज्ञात हो कि विगत रविवार को गांव के चिंनंगी दीवान मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हुए थे इन्हीं घायलों में से पूर्व सैनिक रमाशंकर यादव का इलाज के दौरान निधन हो गया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी। जिसमें एक आरोपी मिथिलेश सिंह पुत्र स्व. नथुनी सिंह को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र ने बताया कि उक्त मामले में धारा 147 ,336, 308, 302 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है । जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र, उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार एवं संजय प्रजापति शामिल रहे।