ताज़ा खबर

टैक्टर के टक्कर से सिपाही घायल

बाराचवर: बरेसर थाना क्षेत्र के बाराचवर पुलिस चौकी के द्रारा चलाए जा रहे सघन चेंगिक में जा रहे थाना के सिपाही पिन्टू सैनी घायल हो गए।घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्राम सभा माटा की ओर जा रही पौधा लदा टैक्टर जब तिराहे पर जैसे मुड़ी तभी बाइक दो सवार आरक्षी में जोरदार टक्कर लगा।बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी।जिसके वजह से आरक्षी को घुटने,कमर और सिर में चोटे आयी।जिनका इलाज प्राथमिक इलाज बाराचवर में करायी गयी।वही मौक़ा पाकर चालक टैक्टर छोड़कर भाग।आरक्षी के तहरीर पर टैक्टर को सीज कर दिया गया।अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 76/19 धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।