कासिमाबाद थाना क्षेत्र का पहला वातानुकूलित चार्ली स्पा@मेन्स पार्लर का शुभारंभ हुआ। थाना क्षेत्र के कामरेड सरयू पांडे स्कूल रोड पुरानी बाजार कासिमाबाद में चार्ली स्पा@ मेंस पार्लर का उद्घाटन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिधागार के शाखा प्रबंधक अमूल्य मिश्रा एवं एरिया मैनेजर उदय यादव के कर कमलों द्वारा मुख्य गेट पर फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।इस मौके पर शाखा प्रबंधक अमूल्य मिश्रा ने बताया कि इस आधुनिक समय में वातानुकूलित चार्ली स्पा मेन्स पार्लर से इस ग्रामीण अंचल में खुलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी जिससे लोगों को दूरदराज तक नहीं जाना पड़ेगा और यहीं पर सारी सुविधाएं एक छत के नीचे आसानी से प्राप्त हो पाएंगे ।इस इस प्रतिष्ठान के खुलने से क्षेत्रीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल देखने को मिला। एवं बेरोजगार लोगों के लिए भी उत्सुकता का विषय है जिससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के सुनहरा अवसर मिलेंगे