मुहम्मदाबाद:,क्षेत्र के शहनिन्दा हनुमान मंदिर स्थित किड्स जोन स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरूवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गई। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।नर्सरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच हुई स्लो साईकिल रेस, सामान्य, बाधा, रस्साकशी,फ्राग दौड़ स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने अपनी शरीर दक्षता का परिचय दिया जबकि अन्य प्रतियोगिता में अपने शरीर की लचीली गतिविधियों के माध्यम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। खेल प्रतियोगिताओं के निर्णय मंडल ने बताया कि मान्या, गार्गी पांडेय,सत्यम वर्मा डेजी हाउस विजेता रहा जबकि नितीश यादव,श्रेया पांडेय,शुभम उपविजेता रहे।वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्षेत्राधिकारी विनय गौतम बतौर मुख्यअतिथि रहे।मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्पर्धा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। यदि हम अपने प्रतिद्वंदी से हारते है तो हमें अपनी कमजोरियों का अहसास होता है तथा उनकी भरपाई का मौका मिलता है और विजेता बनते है तो अपनी प्रतिभा का और निखारने का अवसर। आयोजन समिति की ओर कार्यक्रम के समापन मौके पर विजेता प्रतिभागियों को मुख्याअतिथि के माध्यम से सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक पवन पांडेय ने सभी आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।संचालन संयुक्त रूप से श्वेता यादव व खुश्बू तिवारी ने किया।इस मौके पर सुमन पांडेय,आशीष राय, त्रिलोकी वर्मा,कामेश्वर तिवारी,अभय यादव,मदन दुबे,राजकुमार ठाकुर,फिरोज,ध्रुव, ज्योत्सना, रेशमा, रागनी, पूजा यादव,स्वाति पांडेय,आलिया आदि लोग मौजूद रहे।