भांवरकोल। स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव के युवा नेता व समाजसेवी स्वo अनिल राय की 13वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर लोगों ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व की चर्चा की।इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के बरिष्ठ नेता बिजयशंकर राय ने कहा कि दुनिया में बहुत लोग पैदा होते हैं और मर जाते हैं जिन्हें कोई भी याद नहीं करता। लेकिन स्वo अनिल राय काका ने अल्प समय में ही अपने जुझारू ब्यक्तित्व एवं संघर्षों के बल पर जिले में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने कम उम्र में ही जनसमस्याओं को लेकर जो संघर्ष किया वह युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। कहा क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर उनका मुखर जनसंघर्ष ही उनकी अलग पहचान बनाई।जो ब्यक्तित्व सादगीपूर्ण समाज के लिए समाज के कमजोर उपेक्षित लोगों के लिए आजीवन समर्पित रहा। इस मौके पर स्वo अनिल काका स्मृति संस्थान की ओर से पूर्व प्राचार्य श्रीपति भारती एवं शहीद इंटर कॉलेज के हाईस्कूल एवं इंटर में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । श्रद्धांजली सभा को रामनरायण राय, विद्यासागर गिरी, राजेश राय बागी, सुशीला राय,श्रीपति भारती,लल्लन उपाध्याय,डाoमोनू राय,राज कुमार ठाकुर, श्यामनरायण राय,कान्ता गुरू, गुड्डू राय, मिथिलेश गिरी, ओमप्रकाश राय, अनिरुद्ध यादव, बैजनाथ राय आदि लोगों ने अपना बिचार ब्यक्त किया। अध्यक्षता रासबिहारी राय एवं संचालन मिथिलेश राय ने किया।