भांवरकोल: क्षेत्र के पखनपुरा गाँव मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नदीम सिद्दकी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि समाजेसवी आसिफ खान ने फीता काटकर कर किया।कहा कि गरीबों,मजलूमों असहायो की मदद एवं सेवा से बढ़कर दुनिया मे कोई मानवीय सेवा नही है।
ऐसे नेक कार्य के लिए समाज के सक्षम लोगो को आगे बढ़कर मदद करना चाहिए ।इस शिविर में 1978 मरीजो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमे बाल रोग,हड्डी रोग,कान रोग, स्त्री प्रसुति रोग,चर्म रोग आदि के डॉक्टर उपस्थित रहे।मरीजो का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क आपरेशन,चश्मा, एवं दिव्यांगो में ट्राई साईकिल, स्टिक,शुगर ,इसीजी व एक्सरे ,अल्ट्रा साउंड आदि का जाँच कर निशुल्क दवा वितरण किया।शिविर में बच्चे,बुजुर्ग,महिलाओ और युवाओं ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।
इस मौके डॉ0 जमाल अहमद ,डॉ0 रेहान, डॉ0 एसआर गुप्ता,डॉ0 इमरान ,डॉ0 अदनान, डॉ0 एहसान अहमद ,रब्बानी सिद्दकी,कमरान सिद्दकी,मुरार सिद्दकी,सदरे आलम सिद्दकी,तौफीक सिद्दकी आदि लोग थे।