गाजीपुर जनपद के विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद अंतर्गत ग्राम सभा शेख अलीपुर ताजपुर डेहमा मे होली मिलन समारोह एवं संगीत महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ बिरेन्द्र यादव जंगीपुर बिधायक व विशिष्ट अतिथि डॉ सानन्द सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण एवं वैज लगा कर किया गया।आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में विरेन्द्र यादव विधायक जंगीपुर ने कहा की यैसे आयोजन से आपसी सौहार्द एवम सामाजिक समरसता बनी रहती है।इस प्रकार के आयोजनों से आपसी कटुता राग द्वेष समाप्त हो जाता है।अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि डाक्टर सानन्द सिंह ने आयोजक मंडल की सराहना की और सभी सदस्यों को बेहतर कार्यक्रम के आयोजन के लिए साधूवाद दिया।
सानन्द सिंह ने कहा कि होली सदियों से बैर भाव मिटाकर हमें एकजुटता का संदेश देती रही है। इसका संबद्ध अध्यात्म के साथ ही प्रकृति के रूप स्वरूप बदलने से है।
डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा कि प्रकृति पुरुष ही वह ध्येय है जो सृष्टि के रंगमंच पर हमें विविध रूपों से परिचित कराते हैं। होली कटुता, भेदभाव को भुलाकर हमें एकजुट करती है
डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की समय के साथ साथ समाज में परिवर्तन आता जा रहा है।यैसे आयोजन से लोग क्षेत्रवाद. जातिवाद से परे हट कर इन आयोजनों में भाग लेते है।इस आयोजन से इस होली मिलन कार्यक्रम के माध्यम से एक दिन एक साथ हम सभी मिल कर इस पर्व की खुशियां एक दूसरे के साथ बांटते है।डाक्टर सानन्द सिंह ने सभी को मंच से होली की बधाई दी।इस अवसर पर वंशीधर यादव ब्लाक प्रमुख सोहांव बलियां. आयोजक आनन्द यादव ,बेद प्रकाश यादव प्रधान पिहुली ,रविन्द्र यादव,विवेक सिंह सौरभ,दिग्विजय उपाध्या,अजय सिंह,अनिल सिंह,अमित सिंह झब्बू,अमित सिंह रघुवंशी,कृष्णा यादव ,रामजी गिरि .राकेश,शिवम एवं हजारों लोग उपस्थित रहे।@विकास राय