भांवरकोल (गाजीपुर) : कोतवाली क्षेत्र के मिर्जाबाद चट्टी के पास गुरुवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के धक्के से गोपाल गुप्ता उर्फ लालू (56) व सरोजिनी देवी (66) की मौत हो गई, जबकि पुलिस विभाग से सेवानिवृत क्षेत्राधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी।
सुखडेहरी कला निवासी अभयनारायण राय पत्नी सरोजिनी के साथ मिर्जाबाद बैंक से बाइक से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक पंचर हो गई। वह अपनी बाइक बनवाने लगे। उनकी पत्नी सरोजिनी सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान मुहम्मदाबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार चाय की दुकान के पास मोबाइल से बात कर रहे पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पुलिस क्षेत्राधिकारी रमाकांत यादव को धक्का मारने के बाद सड़क के किनारे खड़ी सरोजिनी देवी व पास ही टीनशेड में बैठे गोपाल गुप्ता उर्फ लालू गुप्ता को भी धक्का मारते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में महिला के सिर में चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। वहीं इलाज के लिए चिकित्सालय जाते समय लालू गुप्ता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं सेवानिवृत्त सीओ का प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन उन्हें प्रयागराज लेकर चले गए। थाना प्रभारी नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका सरोजिनी के पति अभयनारायण राय की तहरीर पर वाहन व अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।