गाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील का असर गाजीपुर में देखने को मिला। रविवार को सुबह प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। यहां लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और अपने घरों से बाहर नहीं निकले। इसके साथ ही बाजार भी पूरी तरह से बंद देखे गए। हालांकि प्रदेश सरकार ने जनता कर्फ्यू 24 घंटे यानि कि सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू करने का निर्णय लिया है। जनता कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए कुछ दुकानें प्रारंभ रही।
कोरोना से जंग में मुहम्मदाबाद जनता कर्फ्यू सफल
मुहम्मदाबाद (राहुल राज पटेल) : कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान मुहम्मदाबाद में सफल दिखाई दे रहा है। सुबह से ही कस्बा के बाजारों और सड़कों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। तहसील मुख्यालय पर बस अड्डा, बाजार, पैट्रोल पम्प सब बंद है केवल मेडिकल स्टोर और आवश्यक वस्तुओं की ही इक्का दुक्का दुकाने खुली है।
भांवरकोल में पूरी तरह से सन्नाटा
भावरकोल (सत्यम मिश्रा ) : भांवरकोल में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा है यहां तक कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें मेडिकल स्टोर तक भी पूरी तरह से बंद पड़े हैं। आस-पास के गांव में भी पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है कोई भी वाहन तथा व्यक्ति सड़कों पर नहीं दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनता कर्फ्यू को लेकर जनता ने पूरी तरह से सजगता दिखाई है। समूचे भांवरकोल में कहीं भी कोई भी दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं खुली है। बाजार में सभी मेडिकल स्टोर भी पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं।
लठ्ठूडीह में जनता का कर्फ्यू, बाजार सुनसान
(विकास राय) :लठ्ठूडीह में सुबह ही जनता कर्फ्यू व्यापक असर देखने को मिल रहा है। रोजाना लोगों से खचाखच भरा रहने वाला बाजार सुनसान पड़ा है और और सुबह से शाम तक भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा है। जनता ने पहले ही जनता पहले ही कोरोना को हराने के लिए पहले की जनता कर्फ्यू के समर्थन का ऐलान कर दिया था। जिसका व्यापक असर रविवार को खाली पड़े बाजार और चौराहे पर देखने को मिला। सड़क एक भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है।स्टेशन सहित किसी भी तरह के छोटे वाहन सड़कों पर दौड़ते हुए नजर नहीं आ रहे है। बाजार पूरी तरह से बंद है। कारोबारियों ने भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया है।सभी राजनीतिक दल जनता कर्फ्यू के समर्थन में एकजुट है।जनता कर्फ्यू :जनपद में नजर आया जनता कर्फ्यू का असर ऐसे में लठ्ठूडीह की जनता कोरोना से जंग जीतने में देश के साथ खड़ी है।
जमनिया में जनता कर्फ्यू का पूरा असर
(मनीष यादव):क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा है। यहां तक कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद पड़ी हुई है और सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले है। कोई भी वाहन तथा व्यक्ति सड़कों पर नहीं दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनता कर्फ्यू को लेकर जनता ने पूरी तरह से सजगता दिखाई है। समूचे क्षेत्र में कहीं भी कोई भी दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं खुली है। सिर्फ पुलिस प्रशासन के कर्मी ही अपनी ड्यूटी पर तैनात है।