भांवरकोल (राहुल राज पटेल की रिपोर्ट): क्षेत्र के ग्राम सभा कुंडेसर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ग्राम प्रधान शांति देवी की ओर से विभिन्न गतिविधियां की जा रही है।वही ग्राम सभा के गलियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर दवा छिड़काव किया जा रहा है। इसके तहत अन्य स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा एव फिनायल का स्प्रे किया गया। डीडीटी छिड़काव एवं फोगिंग भी करवाई जा रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र नाथ राय ने ग्रामीणों के बीच जाकर लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्रनाथ राय ने लोगो से कहा कि सावधानी बरतने से कोरोना का कोई असर नहीं होगा संभावित कोरोना के मरीजों से एक मीटर की दूरी बनाएं रखें। उनसे हाथ नहीं मिलाएं। संभावित कोरोना मरीजों को नाक में रुमाल या टीसू पेपर रखकर छींकना या खासना चाहिए।
वहीं ग्रामीणों से आग्रह किया कीटनाशक छिड़काव अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सावधानियां बरतें तथा बार-बार हाथ धोएं। अगर किसी को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत है तो वह मुंह पर मास्क पहने और इलाज कराए। जहां पर अधिक भीड़ हो, वहां जाने से परहेज करें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के कीटाणु सांस और खांसी के कारण हवा के साथ शरीर के अंदर चले जाते हैं और उसके बाद व्यक्ति इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाता है।