ग़ाज़ीपुर। जिला महिला अस्पताल में तैनात संविदा कर्मी द्वारा एक महिला मरीज से छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी संविदा कर्मी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि एक महिला अस्पताल में इलाज कराने आई हुई थी। महिला मरीज द्वारा आरोप लगाया गया है कि जांच के दौरान अस्पताल में तैनात संविदा कर्मी अमित कुमार यादव द्वारा उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की गई। थोड़ी देर में मामले को लेकर अस्पताल में हंगामा मचने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी संविदा कर्मी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।