गाज़ीपुर न्यूज़

भारतीय मुस्लिम बुद्धिजीवियों का ईद की नमाज घर में पढ़ने की अपील

(जावेद बिन अली की रिपोर्ट )
उत्तर प्रदेश लखनऊ।।
कोविड-19 की महामारी पूरी दुनिया में फैली हुई हैl आज पूरे भारत में 115000 से अधिक मरीज हो चुके हैं lलेकिन विगत 1 हफ्ते के अंदर जिस तेजी से फैल रहा है lऔर जिस तेजी से शहर मुंबई ,अहमदाबाद ,सूरत ,आगरा और दिल्ली के अतिरिक्त अन्य शहरों से भारत के तमाम गांव में आ रहे हैं lऔर अब हर जिले के गांव में फैलता जा रहा हैl !24 मार्च 2020 से आज तक लॉक डाउन की वजह से इन बड़े शहरों में एक कमरे में 5 से 10 लोग भूखे प्यासे रह कर पैदल अपने घर के लिए निकल पड़े हैंl जब यह गांव पहुंचेंगे और वहां महामारी का क्या रूप होगा ?विगत कुछ दिनों में कुछ कहा नहीं जा सकता हैl ऐसी सूरत में भारत के बुद्धिजीवियों से ईदउल फितर की नमाज के सिलसिले में उनके विचार को जानने का प्रयास किया हैl

पूर्वांचल के प्रसिद्ध मुफ्ती ए बनारस ,इमाम एवं खतीब शाही मस्जिद ज्ञानवापी वाराणसी मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने साफ लफ्जो मे कहा कोविड-19 की महामारी पूरी दुनिया में फैली हुई हैl और इस महामारी को देखते हुए पूरी दुनिया के मस्जिदों में अजान के बाद नमाज फर्ज मात्र 5 लोग से अधिक नहीं पढ़ रहे हैं l तराबी की नमाज भी लोगों ने घर में पड़ा है lऔर अब विगत कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही हैl ऐसी सूरत में मुसलमानों को अपने घरों में ईद की नमाज शुकराना घर पर अदा करें l वतन अजीज के हालात को देखते हुए मुसलमानों पर गोदी मीडिया का इल्जाम ना लगे ,,हमें किस से बचनी चाहिए ! और दिल खोल कर इस राष्ट्रीय आपदा में लोगों की मदद पहुंचाने के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है lइस साल की ईद गरीबों के नाम से होनी चाहिए जो पैदल चल रहे हैंl जो राहगीर बिना खाए पिए चल रहे हैं lउनकी मदद होनी चाहिए यह हमारा पहला धार्मिक कर्तव्य हैl
इसी बात को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजेपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने साफ लफ्जों में कहा भारत में 30 जनवरी को कोरोनावायरस से पीड़ित व्यक्ति का जब पहचान कर ली गई थीl 24 फरवरी को अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ नमस्ते कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विदेशी अतिथिगण आए थे lकिसी ने कोई सवाल नहीं पूछाl लेकिन वही विदेश से कुछ तबलीगी जमात के लोग , वार्षिक कार्यक्रम में आए थे lऔर प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडॉन की घोषणा कर देने के बाद, गोदी मीडिया ने किस तरह से पूरे भारत के हर गांव में यह अफवाह फैला दिया गयाl तबलीगी मस्जिद में छुपे हुए थे!l विदेश से मुसलमान कोरोनावायरस लेकर के आए थेl इसका दाग आज तक नहीं मीटा है l
13 मार्च को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं हैl अब 31 मई तक लॉक डाउन की सीमा बढ़ा दी गई हैl इस लिए में मुसलमानों को विशेष तौर पर होशियार होने की जरूरत है lक्योंकि सरकार द्वारा काफी छूट इसीलिए दी जा रही हैl अपनी नाकामी छुपाने के लिएl और मुसलमान इस चंगुल में फंस जाएl जब फर्ज नमाज मस्जिद में अजान के बाद पूरी दुनिया के लोग घरों में पड़ा हैl भारतीय मुसलमान भी तमाम अपनी फर्ज नमाज घर में पड़ी हैl तो फिर क्यों वाजिब नवाज के लिए बीजेपी आईटी सेल द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है l वह ऐसे लोग हैंl जिनके घरों में गणेश की पूजा होती हैl वह व्यक्ति ईद की नमाज के लिए सरकार से निवेदन कर रहा हैl कुछ गोदी मीडिया की डिबेट में बैठने वाले वह मुल्ला ईद की नमाज के लिए अपील कर रहे हैंl जिनको एंकर किस तरह बेइज्जत करके जूता मारता है lउन की आत्मा बर्दाश्त कर सकती हैl
कोविड-19 के महामारी में मुसलमान और सिख भाइयों ने दिल खोलकर आज तक मदद करते चले आ रहे हैं lइस महामारी में दिल खोलकर और आगे बढ़े l नया कपड़ा पहनना फर्ज नहीं है lलेकिन इस महामारी में मदद पहुंचाना फर्ज और सुन्नत जरूर है lबाजार से बिल्कुल परहेज रखें और मोहम्मद स0ल0 के उस हदीस को जिंदा करें जो उन्होंने बाजार के लिए कहा थाl