डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा (उ.प्र.)के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव ,महासचिव सुशील ,सुनील यादव व अन्य प्रशिक्षुओ ने गाजीपुर डायट प्राचार्य से मिलकर डीएलएड 3rd सेमेस्टर एग्जाम को प्रमोट कराने के संबंध में उनसे बात की साथ ही इस प्रकरण को एससीईआरटी को भेजने का निवेदन भी किया।प्रशिक्षुओ का कहना है 3rd सेमेस्टर पूर्ण हुए 4 महीने से ज्यादा समय हो चुका है,लेकिन परीक्षा अब तक न हो पाई।covid-19 की स्थिति को देखते हुए साथ ही प्रशिक्षुओ के भविष्य को देखते हुए सेमस्टर प्रमोट करना ही उचित कदम है।