गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 21 नए केस सामने आए हैं, नए मरीजों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 152 पर पहुंच गई है। कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या भी 68 पर पहुंच गई है। फिलहाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या 84 है। वही कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल संख्या बढ़ाते हुए रणनीति भी बदली है। अब ऐसे लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जो पब्लिक से घिरे रहते हैं।
गुरुवार को कोरोना पॉजीटिव मिले पांचों मरीज गुजरात से बीते 28 मई को जिले में आए थे। इनको रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन किया गया था। इनका सैंपल 29 मई को जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद इनको इलाज के लिए एंबुलेंस से मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही 16 अन्य मरीज भी प्रवासी श्रमिक बताये जा रहे है, जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही इनकी सूची जारी कर गांवों को हॉट स्पॉट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। वहीं कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है। जिले के तीन तहसीलों में 84 से अधिक कोरोना पॉजीटिव मरीजों के न केवल इलाज की व्यवस्था की गई है, बल्कि बहुत जल्द अब यहां कोरोना संक्रमण के जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
ऐसे में अब सैंपल जांच के लिए अन्यत्र महानगरों में नहीं भेजना होगा और न ही उपचार के लिए मरीजों को दूसरी जगह जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने 3296 संदिग्धों की अबतक सैंपलिंग की है। इसमें से 2417 का रिजल्ट आ चुका है। 2374 लोग नेगेटिव तथा 152 पॉजीटिव मिले हैं। अभी भी 776 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले 24 घंटे में 784 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा है।