मुहम्मदाबाद: पर्यावरण दिवस के अन्तर्गत नसीरपुर कला पोखरा,मलिकपुरा, सलेमपुर में ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा भूवर के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।ग्राम प्रधान ने वर्तमान परिवेश में पौधारोपण को आवश्यक बताया।
पौधों को संरक्षित करने का संकल्प दोहराया।देवेंद्र वर्मा ने हरियाली के महत्व को रेखांकित किया।शिक्षक अरविंद यादव ने छात्राओं से अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही।वही शहीद पार्क में एसपीजी टीम के द्रारा लगाये गए पिछले वर्ष पौधो को निराई, गुड़ाई,छटाई किया गया।
इस मौके पर शिक्षक गुरुचरण सिंह,पत्रकार गोपाल यादव,राकेश गुप्ता,राजेश यादव,भूवर कुशवाहा, देवराज यादव,प्रदुम्मन यादव आदि मौजूद थे।