गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

कोरोना वायरस से बचने के लिए विधाता बीज भण्डार ने किया पहल

भांवरकोल। कोरोना वैश्विक महामारी में तमाम प्रकार के स्वंयसेवी संस्थाए व समाजिक कार्यकर्ता अपने अपने अदांज में जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। जिसके अंतर्गत लाकडाउन—5 में शेरपुर खुर्द में विधाता बिज भंडार में गुरूवार को मास्क व सेनेटाइजर बांटा गया।बीज भंडार के प्रोपराइटर जयप्रकाश राय उर्फ झुन्ना ने बताया कि इस लाकडाउन में मास्क व सेनेटाइजर की जरूरत सबको है। जिसको देखते हुए हमने आज करीब 100 मास्क गरीबों में बांटे। श्री राय ने बताया कि सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन का पालन देशवासी अवश्य करें। घर से बाहर निकले तो मास्क व ग्लब्ज का प्रयोग जरूरी है। बताया ​कि प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के आहवान पर आरोग्य सेतू अपने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले जिससे स्वास्थ्स संबंधी जानकारी सबको मोबाइल के जरिए मिल सके। श्री राय ने बताया कि आजकल गांवों में भी कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसको लेकर सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है।
मास्क ​वितरण के दौरान देवेश राय, जयप्रकाश राय,लल्लन चौधरी, विटटू कुमार, सिंटू राय,उर्फ शाका, मनोज कुमार राय, पवन राय,सिंटू, पिंटू,चमचम राय, पंकज राय,विकास राय,प्रिंस राय, आदि गांववासी उपस्थित रहे।