बाराचवर:भक्ति योग आश्रम (ब्रहम विद्यालय) दिलसादपुर बाराचवर पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुपूर्णिमा पर होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए है। आश्रम के परमहंस सद्गुरु स्वामी विनोदानंद महाराज ने घर पर ही श्रद्धालु घर पर ही पूजा पाठ करने पर आहवान किया है।श्रद्धालुओं का पूजा पाठ करने का आहवान किया है। बताया कोरोना संक्रमण ने पूरे विश्व को संक्रमित कर दिया है।इस कार्यक्रम से भक्तों को काफी परेशानी होती ।सभी लोग घर पर ही पांच जुलाई को गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाए।आज का दौर गरीब परिवार को सभी प्रकार से सेवा करने का है।भक्ति भाव के साथ पूजा पाठ यथासम्भव उनकी मदद करे।