गाज़ीपुर न्यूज़

अप यंगएस्टर एनजीओ ने गरीब असहायों में बाटे तीन सौ मास्क

 

भांवरकोल:क्षेत्र के मच्छटी गाव में एनजीओ अप यंगएस्टर के सदस्यों ने कोरोना महामारी के   बचाव के लिए गरीब असहाय एवं दुकानदार, ग्राहकों में लगभग 300 सौ से अधिक माक्स एवं  जागरुकता के लिए पत्र बाटे। सभी को मास्क लगाने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई। एनजीओ सदस्य तनवीर सिद्दकी  ने बताया कि कोविड-19 के चलते मार्च में लॉकडाउन के समय से अब तक होम मेड मास्क और राशन का वितरण जरूरतमंद को किया जा रहा है।मच्छटी  चौकी के चौकी प्रभारी नंदलाल कुशवाहा जी ने बाटने वाले सदस्यों की सराहना की और कहा कि हमसे जो मदद हो बेहिचक बताना हम मदद के लिए तैयार रहेंगे।इस मौके पर शेख तनवीर, माज़ीद,आसिफ, शोएब,नदीम, मीज़ान, दिलशाद, मेहराब, बाबर, शारिक, हैदर, शारिब आदि लोग मौजूद रहे।