गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

अभिभावकों को नहीं देना होगा बच्चों के प्रवेश का शुल्क

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के लट्ठुडीह स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर करईल क्षेत्र के बच्चों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए शिक्षित करने में जुटा हुआ है। स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की गई है, जिसके जरिए बच्चों को बेहतर ढंग से आधुनिक शिक्षण पद्धति से शिक्षित किया जा रहा है। स्कूल के डायरेक्टर हिमांशु राय ने बताया कि डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की कक्षाएं पूरी तरह से डिजिटल संसाधनों से लैस है। जहां इन कक्षाओं में डिजिटल स्क्रीन के जरिए स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की गई है, वहीं सीसीटीवी के अध्ययन अध्यापन की पूरी निगरानी की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ऑनलाइन क्लासेज की बेहतर व्यवस्था की गई है। जिससे बच्चों के पाठ्यक्रम समय से पूरे किए जा सके और उनकी शिक्षा में कोई अवरोध पैदा न हो। उन्होंने बताया कि विद्यालय में मॉडर्न लाइब्रेरी, बेहतरीन कंप्यूटर लैब एवं ट्रांसपोर्ट की उच्च व्यवस्था की गई है। हिमांशु राय ने यह भी जानकारी दिया कि कोरोना आपदाकाल को देखते हुए विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा अभिभावकों को दी गई है। मालूम हो कि डालिम्स सनबीम स्कूल बेहतरीन और अत्याधुनिक शिक्षा के लिए प्रख्यात है।