आदर्श वाटिका उत्सव गृह बलियां से संकट मोचन कांवरिया संघ का जत्था बाबा बैद्यनाथ के दर्शन एवम जलाभिषेक के लिए बैद्यनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।सभी शिव भक्त कांवरिया के पारम्परिक वेश में बलियां स्थित आदर्श वाटिका उत्सव गृह पर एकत्रित हुवे और वहीं से बाबा के जयघोष के साथ अपनी यात्रा प्रारम्भ किये।इसमें समाज सेवीअभय सिंह. स्व०केदारनाथ ट्रस्ट एवं आदर्श वाटिका के प्रबंधक जयश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य प्रेम प्रकाश सिंह , बलिया शिक्षा जगत के चर्चित अनिरुद्ध सिंह, मनोज सिंह, नितिन सिंह हैप्पी, सोनू सिंह, पिकू सिंह, समेत ढेर सारे श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।यह सभी कांवरिया सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल बाबा धाम पहुँच कर बाबा बैद्यनाथ को जल चढाएंगे।
विकास राय