करीमुद्दीनपुर/गाजीपुर : थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह के पास मगई नदी में डूबे किशोर बलिया जनपद के नरही गांव के किशोर गोविंद राम (16) का शव मगई नदी के किनारे झाड़ियों में फंसा मिला।शव को कब्जे में कर पुलिस थाना लायी। जहां से पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दी। किशोर की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। जानकारी मिलने पर पर सी ओ विनय गौतम उपजिलाधिकारी राजेश गुप्त भी मौके पर पहुंच गये। ज्ञातव्य हो कि शव की तलाश को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीण सड़क जाम कर दिए थे।