अपराध गाज़ीपुर न्यूज़

दो पक्षों में मारपीट में चार घायल

दिलदारनगर/गाजीपुर : थाना क्षेत्र के उसिया गांव के बाजार मोहल्ला में सोमवार की देर शाम चाय की दुकान पर कहासुनी के बाद मारपीट और चाकू चलने से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें गंभीर रूप से घायल इनाम (14 ) पुत्र रियाज जो ननिहाल में रहकर पड़ता था की हालत चिंताजनक होने पर रात में ही चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।अय्याज की तहरीर पर पुलिस ने 5 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर फरार युवकों के गिरफ्तारी में जुट गई है।

उसिया गांव के बाजार मोहल्ला स्थित चाय की दुकान पर उत्तर मोहल्ला के चार लड़के कोल ड्रिंक पीने गए वहां पहले से बाजार मोहल्ला के लड़के बैठे थे।तीन दिन पहले युवकों के बीच हुए विवाद की बात को लेकर कहासुनी के बाद दुकान में मारपीट हो गए।मोहल्ला के लड़कों ने चाकू से वार कर इनाम (14) पुत्र रियाज को सीना में तथा कैफ (14) पुत्र शकील को कमर में तथा दानिश (12 ) पुत्र अय्याज को सीना के नीचे चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विवाद को हल कराया और घायलों को उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायल युवकों से घटना की जानकारी ली।थाना निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम को गिरफ्तारी में लगाया गया है।